टीआरपी डेस्क। Tirupati Laddu controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद में जानवारों की चर्बी और फिश ऑयल की संभावित मिलावट के विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार ने एक नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इसकी जांच के लिए SIT के गठन का आदेश दे दिया है। SIT का नेतृत्व गुंटूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी करेंगे। नायडू ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी सरकारी विभाग इस जांच में सहयोग करें और आवश्यक जानकारी या तकनीकी सहायता प्रदान करें।

SIT में शामिल सदस्य

  • सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी (SIT अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, गुंटूर रेंज)
  • आईपीएस गोपीनाथ जट्टी
  • आईपीएस वी हर्षवर्धन राजू
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेंकट राव
  • पुलिस उपाधीक्षक जी सीताराम राव
  • पुलिस उपाधीक्षक जे शिवनारायण स्वामी
  • स्पेशल ब्रांच के निरीक्षक टी सत्यनारायण
  • एनटीआर पुलिस आयुक्तालय के निरीक्षक के उमामहेश्वर
  • सर्कल इंस्पेक्टर एम सूर्यनारायण