रायपुर। नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया है। गौरतलब है कि 3 से 12 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ में होगा, और 3 मेमू स्पेशल ट्रेनों को भी रिस्टोर किया गया है। इसके साथ ही, चार प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि सभी को यात्रा में आसानी हो और मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने का मौका मिल सके।

देखें सूची

08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है।

दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी इस प्रकार है:

मेमू स्पेशल ट्रेनों को किया जा रहा है अस्थायी रिस्टोर

  • गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

अलग-अलग ट्रेनों में 1 तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे

•     गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक।•     गाड़ी संख्या 12240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक।•     गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 13 अक्टूबर तक।•     गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक।