टीआरपी डेस्क। एयर इंडिया के एक यात्री ने दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली उड़ान में परोसे गए खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत की है। अब इस मामले में एयर इंडिया ने जांच के लिए कैटरिंग कंपनी के समक्ष मामला उठाया है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला यात्री 17 सितंबर 2024 को दिल्ली से जेएफके (जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के लिए उड़ान में परोसे गए ऑमलेट में कॉकरोच पाया गया। उन्होंने कहा, “जब हमें यह मिला, तो मैंने और मेरे 2 साल के बेटे ने इसे आधे से अधिक खा लिया था। इसके परिणामस्वरूप दोनों को फूड पॉइजनिंग हो गई।”

महिला ने घटना के सबूत के रूप में उड़ान के दौरान परोसे गए खाद्य पदार्थों का एक छोटा वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में एयर इंडिया, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू और विमानन नियामक डीजीसीए को भी टैग किया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हमें इस मामले के बारे में जानकारी मिली है, और हम ग्राहक के अनुभव को लेकर चिंतित हैं। हम इस मुद्दे को आगे की जांच के लिए खानपान सेवा प्रदाता के समक्ष उठाएंगे। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एयर इंडिया ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।