Kanpur Test: कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। पाँचवें दिन, भारत ने 95 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अर्धशतक जमाया, जबकि पहली पारी में भी उन्होंने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। विराट कोहली 29 रन बनाकर नाबाद रहे और ऋषभ पंत ने चौका मारते हुए भारत को जीत दिलाई।
यह जीत विशेष रूप से इसलिए अहम थी क्योंकि मैच के दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण कोई खेल नहीं हो सका था। बावजूद इसके, टीम इंडिया ने ढाई दिन के भीतर ही बांग्लादेश को हरा दिया। यशस्वी जायसवाल को दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, आर अश्विन ने सीरीज में 11 विकेट और 114 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता।
बारिश के बावजूद भारत ने बनाई मजबूत स्थिति
दो दिनों तक बारिश के कारण खेल नहीं होने के बाद भी भारत ने मैच को ड्रॉ की ओर बढ़ने नहीं दिया। चौथे और पाँचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। अंतिम दिन बांग्लादेश ने अपने 8 विकेट मात्र 120 रन के भीतर खो दिए। रवींद्र जडेजा ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने भी 3-3 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम ने अर्धशतक बनाया, जो भारत के खिलाफ उनका पहला था।
भारत ने पहले दिन भी दिखाया आक्रामक अंदाज
भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की थी। बारिश के बावजूद टीम इंडिया ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इस पारी में यशस्वी और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए थे। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई थी, जिसमें मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए।
विराट कोहली ने इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन पूरे किए, जो उनके करियर का एक और ऐतिहासिक मुकाम था। भारत की इस जीत के साथ, टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है।