टीआरपी डेस्क। थाईलैंड में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब छात्रों से भरी एक स्कूल बस में आग लग गई। इस भीषण दुर्घटना में 25 बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उत्तरी बैंकॉक के उपनगर में हुआ, जब बस का टायर फट गया और वह स्पीड ब्रेकर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई, जिससे बस कुछ ही पलों में जलकर राख हो गई।

प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने जताई संवेदना

इस हृदयविदारक घटना पर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, इस हादसे की खबर ने मुझे गहरे दुःख में डाल दिया है। एक माँ के रूप में, मैं इस त्रासदी से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ।

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और इस दुखद घटना को थाईलैंड के लिए एक बड़ी त्रासदी बताया।

38 छात्र और 6 शिक्षक सवार थे बस में

परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुएंगकित ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बस में 38 छात्र और 6 शिक्षक सवार थे। अब तक 25 लोगों का कोई पता नहीं चल सका है, जबकि तीन शिक्षक और 16 छात्र बस से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

सूर्या ने यह भी बताया कि हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन आग तेजी से फैल गई, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो गया।

थाईलैंड के सड़क सुरक्षा रिकॉर्ड पर सवाल

थाईलैंड का सड़क सुरक्षा रिकॉर्ड विश्वभर में सबसे खराब माना जाता है। हर साल सैकड़ों लोग असुरक्षित वाहनों और खराब ड्राइविंग के कारण अपनी जान गंवाते हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर देश की सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जलती बस का वीडियो वायरल

घटनास्थल से सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि बस से घने काले धुएं के बादल उठ रहे थे और लपटें बस को चारों ओर से घेर चुकी थीं। बचावकर्मियों को आग पर काबू पाने के बाद भी बस के ठंडा होने का इंतजार करना पड़ा, ताकि वे अंदर फंसे शवों की तलाश कर सकें।