रायपुर। महानदी के पानी के उपयोग को लेकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सन 1983 से लगभग 40 साल पुराने जल विवाद पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि अब देश में जहां एक ओर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है वहीं, छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें है। प्रदेश की जीवन रेखा महनदी जो छत्तीसगढ़ की सिहावा नगरी से निकलकर ओडिशा के हीराकुड डैम और समुद्र तक जाती है, इस पर दशकों से जल विवाद चल रहा है, इसके स्थाई हल निकालने का यह सुनहरा अवसर है।
अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ में महानदी का राज्य में खेती- किसानी से लेकर उद्योग और अर्थव्यस्था में इसकी महती भूमिका है लेकिन हीराकुंड बांध से छत्तीसगढ़ को न पानी मिलता है और न ही बिजली जो छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय है जबकि महनदी पर पहला अधिकार छत्तीसगढ़ का है। अमित जोगी ने कहा बीते 40 वर्षों के भीतर यह पहला अवसर जब केंद्र में और दोनों राज्य ओडिशा और छत्तीसगढ़ में एक ही दल भाजपा की सरकारें ऐसे में भाजपा चाहे तो 4 दशक पुराना इस महानदी जल विवाद का एक झटके में स्थाई समाधान कर सकती है।
उन्होंने कहा मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी का जल विवाद वर्षों पुराना है। छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता की हित के लिए इस विवाद का शीघ्रातिशीघ्र निपटारा किया जाना अत्यंत आवश्यक है, इस संदर्भ में ठोस कदम उठाकर सरकार महानदी जल विवाद का स्थाई समाधान कर छत्तीसगढ़ को अपना अधिकार दिलाएं।