रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसदों पर निशाना साधते हुए पोस्टर वॉर छेड़ दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें कांग्रेस के तीन राज्यसभा सांसदों को लापता बताया गया है।

पोस्ट में लिखा गया है कि ये सांसद छत्तीसगढ़ियों का हक मार रहे हैं, और न सिर्फ़ जनता बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं। पोस्ट के अंत में कहा गया कि यदि किसी को ये सांसद मिलें, तो राजीव भवन रायपुर में संपर्क करें।

राजनांदगांव में पोस्टर विवाद

इससे पहले भी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे के बाद पोस्टर जारी किया था, जिसमें लिखा था, “राजनांदगांव या जिहादगांव, चुनाव आपका।” इस पोस्टर के बाद से राजनीतिक गलियारों में जमकर बवाल मचा था। भाजपा ने इसे सही चुनाव का आह्वान बताया, जबकि कांग्रेस ने इस पोस्टर को स्तरहीन करार देते हुए इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

शिव डहरिया की पत्नी पर भी पोस्टर

बीजेपी ने हाल ही में एक और पोस्टर जारी किया था, जिसमें पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर एक सामुदायिक भवन पर कब्जा करने और सरकारी खर्च से लग्जरी मकान बनवाने के आरोप लगाए गए थे। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की जनता को सावधान रहने की अपील की, और कहा कि पूर्व कब्जाबाज मंत्री की नजर अब जनता की जमीन पर है।