रायपुर। धमतरी में आयोजित जल-जगार कार्यक्रम के लिए जारी किए गए सरकारी टेंडर को लेकर सियासत के बीच कार्यक्रम के टेंडर नियम में बदलाव किया गया है। वहीं कार्यक्रम के टेंडर नियम बदलने की खबर मिलने के बाद हमने अनुज शर्मा से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो पाई है।

बता दें जल-जगार कार्यक्रम के लिए धमतरी जिला प्रशासन ने टेंडर जारी करते हुए उसमें कलाकारों के नाम का उल्लेख कर उनके जैसे कलाकार की डिमांड की। दरअसल, टेंडर में कलाकार प्रस्तुति के लिए पद्मश्री अनुज शर्मा के समतुल्य या उनके समान कलाकार चाहिए, जैसे शर्त का पेंच डाला गया है। वैसे ही दूसरे कलाकार के लिए गरिमा दिवाकर के नाम से हूबहू शर्त रखी गई। वहीं, कार्यक्रम के पोस्टर में पहले से ही अनुज शर्मा का फोटो जारी किया गया था।