महासमुंद। महासमुंद के जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि एक अक्टूबर को आबकारी की सचिव आर संगीता ने जिले में चार टीमों के माध्यम से शराब दुकानों का निरीक्षण कराया था, जिसमें ओवर रेट की शिकायत, ब्रांडेड शराब की उपलब्धता नहीं होना, अवैध शराब बिक्री का न रुकना, कर्मचारियों के द्वारा यूनिफॉर्म न पहनना एवं पिछले साल की तुलना में शराब की बिक्री कम होने के कारण निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया था। आज इस संबंध में वाणिज्य कर आबकारी विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।