नई दिल्ली। Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति प्रसाद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने SIT बनाने का ऐलान कर दिया है। पांच सदस्यों की एक टीम बनाने की बात हुई है। एसआईटी की इस टीम में सीबीआई अधिकारियों से लेकर FMGG के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इससे पिछली सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति से दूर रहा जाएगा और सारा फोकस सिर्फ जांच पर होगा।
Tirupati Laddu Controversy: बताया जा रहा है कि एसआईटी में दो सीबीआई के अधिकारी, दो राज्य सरकार के अधिकारी और एक FMGG के सदस्य को रखा जाएगा। वैसे तो राज्य सरकार ने भी इस मामले में एसआईटी का ही गठन किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ कहा है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ है, ऐसे में इसमें स्वतंत्र जांच होना जरूरी है। उसी वजह से राज्य सरकार की नहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी।