HiBox App Scam: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े 500 करोड़ के घोटाले में इन सेलेब्स समेत कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है। इन पर आरोप है कि वे इस घोटाले में शामिल मोबाइल ऐप के प्रमोशन और निवेश को प्रोत्साहित करने में भूमिका निभा रहे थे।
सेलेब्स पर लगे गंभीर आरोप रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापनों के जरिए लोगों को HiBox ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने रिया को समन भेजा है। इससे पहले पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव सहित चार अन्य इन्फ्लुएंसर्स को भी नोटिस भेजा था, लेकिन कोई भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुआ। अब भारती सिंह भी इस केस में घिर गई हैं, और उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।
दिल्ली पुलिस का कड़ा रुख सूत्रों के मुताबिक, अभी तक एल्विश यादव या अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के वकीलों ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। इस कारण दिल्ली पुलिस ने सभी को एक बार फिर समन भेजने का फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने HiBox घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को दिल्ली के IFSO ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
क्या है HiBox ऐप घोटाला? दिल्ली पुलिस ने बताया कि HiBox एक मोबाइल ऐप है, जिसके जरिए एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। इस ऐप के माध्यम से निवेशकों को रोजाना 1% से 5% और महीने में 30% से 90% तक के गारंटीशुदा रिटर्न का झूठा वादा किया गया था। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इस मामले के मुख्य आरोपी शिवराम, जो चेन्नई का निवासी है, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।