रायपुर। सरगुजा की होनहार मिनी गोल्फ खिलाड़ी शिवानी सोनी का चयन थाईलैंड में 8 से 15 अक्टूबर तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला खिलाड़ी के रूप में शिवानी का चयन होने से शहर के खेल प्रेमियों, परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शिवानी ने बताया कि वह गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल मैदान में अभ्यास करती हैं, हालांकि वहां प्रैक्टिस के लिए जगह की कमी है। इसके बावजूद, उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से अपना निजी मैदान तैयार किया और निरंतर अभ्यास करते हुए ऑल इंडिया स्तर पर ‘बेस्ट प्लेयर’ का अवार्ड जीता।

शिवानी का अब तक का करियर भी काफी शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने चीन में हुई मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जहां वीमेंस टीम में 9वां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, स्वीडन में आयोजित मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में उन्होंने 7वां रैंक हासिल किया। साथ ही, राजस्थान में आयोजित ऑल ओवर इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के सिंगल स्ट्रोक इवेंट में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

शिवानी को ‘ऑल इंडिया बेस्ट प्लेयर अवार्ड’ और ‘एकलव्य बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।