Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए भयानक रेप और मर्डर केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। यह मामला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घटित हुआ था, जहां संजय रॉय ने महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की।

CBI ने 2 महीने में पूरी की जांच

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है और दो महीने के भीतर इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच पूरी की। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सीलबंद लिफाफे में चार्जशीट दाखिल की गई। बता दें कि आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था।

गैंगरेप की संभावना की भी हो रही जांच

CBI ने चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जांच एजेंसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस जघन्य वारदात में और लोग शामिल थे और क्या यह मामला सामूहिक बलात्कार (गैंगरेप) का हो सकता है। 9 अगस्त को पीड़ित डॉक्टर का शव हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिला था, जिससे इस अपराध की गंभीरता और क्रूरता सामने आई थी।

संजय रॉय: कोलकाता पुलिस का सिविक वॉलेंटियर

मुख्य आरोपी संजय रॉय कोलकाता पुलिस में एक सिविक वॉलेंटियर के रूप में कार्यरत था। गिरफ्तारी के बाद उसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया। इस जघन्य अपराध के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए और न्याय की मांग को लेकर आवाज़ें उठीं, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

न्याय और सुरक्षा की मांग पर भूख हड़ताल

इस घटना के बाद पीड़िता के सहकर्मी और अन्य डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अब सुरक्षा व्यवस्था की मांग के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।