रायपुर। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहारों पर इस बार भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खास इंतजाम किया हैं। रेलवे ने घोषणा की है कि इस साल 6556 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को सफर के दौरान कंफर्म सीट मिलने में परेशानी न हो। ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी, जिससे त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है। दरअसल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर उन्हें सुगम व आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने रेलवे ने इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की है।

पिछले साल के मुकाबले इस साल स्पेशल ट्रेनों की फेरों की संख्या में लगभग 50% की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल, रेलवे ने 4,429 फेरे लगाए थे, जिससे लाखों यात्रियों ने फायदा उठाया था। इस बार दो महीने की अवधि में 6556 फेरे लगाए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को राहत मिलेगी।

हर साल त्योहारों के दौरान ट्रेनों में सीटों की भारी कमी हो जाती है और टिकटें वेटिंग लिस्ट में पहुंच जाती हैं। इस साल, रेलवे की इस पहल से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में काफी राहत मिलेगी और त्योहारों का सफर आरामदायक और सुविधाजनक होगा।