रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के प्रबंध संचालक के.एन. काण्डे को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सहकारिता विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के तहत के.एन. काण्डे को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि केदार कश्यप ने पिछले सप्ताह ही अपने पूर्व ओएसडी को हटा दिया था।