रायपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने छत्तीसगढ़ के मौसम में एक नया मोड़ ला दिया है। जिसकी वजह से आज प्रदेश कई हिस्सों में बारिश हुई है। 12 बजे के बाद रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव आया है। गरज-चमक वाले बादल अपने साथ मॉइस्चर को खींचते हैं, जिसके कारण बूंदाबांदी और बारिश हुई है।

वहीं बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें सोमवार को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिक गंगालूर में 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।