टीआरपी डेस्क। कोलकाता के आरजी कर कांड के विरोध में आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में से एक डॉक्टर की हालत गंभीर हो गई। गुरुवार रात अनिकेत महतो नामक जूनियर डॉक्टर को तबीयत बिगड़ने के बाद आरजी कर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। शनिवार रात से जूनियर डॉक्टर इस आंदोलन के तहत अनशन पर बैठे हुए हैं।

आईसीयू में भर्ती

आंदोलन के समर्थन में सीनियर डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी ने बताया कि अनिकेत महतो की हालत काफी खराब हो गई है और उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।

डॉक्टरों की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर पिछले दो महीनों से आंदोलन जारी है। इस आंदोलन में सबसे आगे रहने वाले अनशन पर बैठे सात डॉक्टरों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी।

मेडिकल टीम के सदस्य दीप्तेंद्र सरकार ने बताया कि लगातार पांच दिनों के उपवास के बाद डॉक्टरों की स्वास्थ्य स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि उनकी हालत और न बिगड़े, इसके लिए अस्पताल में भर्ती करना जरूरी है। बता दें कि दुर्गा पूजा के उत्सव के बीच भी डॉक्टरों का अनशन छठे दिन तक जारी रहा।

आरजी कर कांड: घटनाक्रम

  • कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को 31 साल की महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की लाश मिली। जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्ट हुई।
  • पश्चिम बंगाल पुलिस की टास्क फोर्स ने घटना के अगले दिन यानी 10 अगस्त को संजय रॉय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उस पर दुष्कर्म के बाद महिला डॉक्टर की हत्या का आरोप है। घटनास्थल पर उसका टूटा हुआ ब्लूटूथ इयरफोन मिला था।
  • 12 अगस्त को घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल और देश के अन्य हिस्सों में डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन तेज किया। कई जगह लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और इंसाफ की मांग की। इसी दिन संदीप घोष ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पद से अपना इस्तीफा दे दिया।
  • 13 अगस्त को यह मामला कलक्ता हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट ने मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस की एसआईटी से लेकर सीबीआई को सौंप दी।
  • घटना के बाद से ही आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। हालांकि 22 अगस्त को डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ली।
  • 24 अगस्त को सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश पर वित्तीय कदाचार से जुड़े मामले में केस दर्ज किया।
  • 27 अगस्त को पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ सचिवालय तक बड़ा विरोध मार्च निकाला। मगर इस दौरान पुलिस और छात्रों में भिड़त हो गई।
  • 28 अगस्त को भाजपा ने बंगाल बंद का एलान किया। भाजपा ने खुलकर छात्र आंदोलन का समर्थन किया।
  • 2 सितंबर: 2 सितंबर को घटना के 26 दिन बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरजी कर
  • मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया।
  • 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा में आपराजिता विधेयक पारित हुआ।