रायपुर। झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को सोमवार की रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर लाया गया है। आज शाम 4 बजे उसे मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पेश किया गया। रायपुर कोर्ट ने गैंगस्टर अमन साव को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अमन साव, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी माने जाने वाला कुख्यात अपराधी है। पुलिस अब उससे कारोबारी प्रह्लाद राय पर फायरिंग के मामले में पूछताछ करेगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस भूपेश कुमार बसंत की अदालत में हुई, जिसमें अमन साव को 19 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजने का फैसला किया गया।

अमन साव को झारखंड से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था। एक दिन पहले ही रायपुर पुलिस की 40 सदस्यीय टीम प्रोडक्शन वारंट पर उसे झारखंड से रायपुर लेकर आई थी। अमन साव पर आरोप है कि उसने 13 जुलाई को रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में प्रह्लाद राय अग्रवाल के ऑफिस, PRA कंस्ट्रक्शन, पर अपने गुर्गों से फायरिंग करवाई थी। इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आया था।
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर पुलिस ने अमन साव को लाने की कोशिश की हो। इससे पहले चार बार प्रोटेक्शन वारंट पर उसे रायपुर लाने का प्रयास किया गया था, लेकिन हर बार मंजूरी नहीं मिल सकी। आखिरकार शनिवार को दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा के बाद अनुमति मिली, और रविवार की शाम अमन साव को रायपुर लाया गया।
अब पुलिस उम्मीद कर रही है कि अमन साव से पूछताछ में इस मामले के अन्य पहलुओं पर भी रोशनी डाली जा सकेगी।