नई दिल्ली/इस्लामाबाद। SCO Summit in Pakistan: पाकिस्तान में मंगलवार से शुरू हो रही शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से पहले पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं। दरअसल, पीटीआई ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को इस्लामाबाद के डी-चौक पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है और कहा है, कि अगर सरकार जेल में बंद इमरान को उनके परिवार, पार्टी नेताओं से मिलने तथा उनकी कानूनी टीम और डॉक्टर की फैसिलिटी उपलब्ध नहीं करवाती है, तो बड़े पैमाने में आंदोलन किए जाएंगे।

SCO Summit in Pakistan: शहबाज़ ने भी दी चेतावनी

इस्लामाबाद के डी-चौक पर आंदोलन में पूरी ताकत झोंकने के लिए पार्टी ने इसके पूर्व पंजाब सूबे में किए जाने वाले धरनों को रद्द कर दिया है। वहीं, शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार ने भी चेतावनी दी है, कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करती है, तो वह ‘पूरी ताकत’ का इस्तेमाल कर ऐसा होने से रोकेगी।

SCO Summit in Pakistan: बता दें ​कि पाकिस्तान में इसी हफ्ते एससीओ शिखर सम्मेलन होने वाला है, जहां भारत सहित विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद है। भारत से विदेश मंत्री जयशंकर इस बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। एससीओ में चीन, भारत, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं। साथ ही 16 अन्य देश पर्यवेक्षक या वार्ता साझेदार के रूप में इससे जुड़े हैं।