रायपुर। मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के 17 वर्षीय बेटे समेत चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है। धमकी देने वालों ने पहले भी ट्रेन उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके चलते इन्हें पहले गिरफ्तार भी किया जा चुका है। मामला राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पूछताछ और कार्रवाई

मुंबई पुलिस की एक विशेष पांच सदस्यीय टीम ने मुख्य आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को राजनांदगांव के विश्राम गृह लाया गया है, जहां उससे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि धमकी देने के लिए आरोपी ने किसी और की ईमेल आईडी हैक की थी। पुलिस ने आरोपी का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं, साथ ही उसकी कार भी कब्जे में ली गई है। राजनांदगांव पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, including IG और SP, मौके पर मौजूद रहे।

ईमेल आईडी हैक कर दी धमकी

यह शातिर नाबालिग आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति की ईमेल आईडी हैक कर मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस अब साइबर टीम की मदद से आरोपी के ईमेल और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।

धमकी के बाद की गई कार्रवाई

बता दें कि सोमवार, 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें 239 यात्री सवार थे। विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतारकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षा जांच के बाद विमान में बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली और सभी यात्री सुरक्षित घोषित किए गए। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर चार नाबालिगों को हिरासत में लिया। मामले की जांच का नेतृत्व 2015 बैच के IPS मनीष कलवानिया कर रहे हैं।