रायपुर। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने वाली सहकारी समितियों में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर बीते 30 दिनों से नया रायपुर में धरने पर बैठे हुए हैं। दो सूत्रीय मांगों को लेकर महीने भर के आंदोलन के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो इन ऑपरेटरों ने आज जल सत्याग्रह किया।
इनकी प्रमुख मांग है कि पहले तो उनका विभाग तय किया जाये, साथ ही उन्हें नियमित किया जाये। इसके अलावा पिछले वर्ष की गई उनकी 27% संविदा वेतन वृद्धि का भुगतान भी किया जाये।
धान खरीदी हो सकती है प्रभावित
बता दें कि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों के कार्यरत सभी 2739 कंप्यूटर ऑपरेटर इस वक्त आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने आगामी 14 नवंबर से धान की खरीदी करने की घोषणा की है। ऐसे में अगर ऑपरेटर जल्द काम पर नहीं लौटे तो किसानों से धान की खरीदी प्रभावित हो सकती है, क्योंकि कंप्यूटर ऑपरेटरों के बिना धान खरीदी संभव नहीं है। बताते चलें कि इन्हीं कंप्यूटर ऑपरेटरों के कारण छत्तीगसढ़ की धान खरीदी की व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। कोई भी सुनवाई नहीं होने से नाराज इन ऑपरेटरों ने सरकार का ध्यान खींचने के लिए आज जल सत्याग्रह किया और पानी में मांगों से संबंधित दफ्तियां लेकर प्रदर्शन किया। संघ के एक नेता ने कहा है कि यदि सरकार जल्द सुनवाई नहीं करती है तो आंदोलन उग्र रुप से ले सकता है।