रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार, आईपीएस अरविंद कुमार कुजूर को उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस धर्मेंद्र सिंह छवई को सेनानी, 15वी वाहिनी बीजापुर भेजा गया है।

इसी प्रकार आईपीएस श्वेता राजमणि को सेनानी 19वी वाहिनी जिला बस्तर, आईपीएस उदय किरण को सेनानी 9वी वाहिनी दंतेवाड़ा और आईपीएस मनोज कुमार खिलारी सेनानी 2री वाहिनी जिला बिलासपुर भेजा गया है।