रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी तैयारियां तेज़ हो गई हैं, इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्चों पर सख्त निगरानी रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। इसके तहत रायपुर जिले में कुल 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।

चुनाव खर्च पर कड़ी नज़र रखने के लिए 9 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), और दो वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) बनाए गए हैं। इन दलों का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान होने वाले खर्च और गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखना है, ताकि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन हो सके।

इसके अतिरिक्त, रायपुर में चार स्थैतिक नाके भी स्थापित किए गए हैं। यह नाके देवपुरी (टिकरापारा थाना), भाठागांव (पुरानी बस्ती थाना), अग्रसेन चौक (आज़ाद चौक थाना) और सुभाष स्टेडियम (कोतवाली थाना) में बनाए गए हैं। इन नाकों पर चेकिंग टीम तैनात रहेगी और सभी वाहनों की गहन जांच की जाएगी, जिससे चुनावी खर्च और अन्य गतिविधियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके।