रायपुर। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद एस आई भर्ती को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने से नाराज उम्मीदवारों ने नियुक्ति आदेश मिलने तक गृह मंत्री बंगले के पास अपना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। कल रात इन अभ्यर्थियों से गृह मंत्री विजय शर्मा की चर्चा विफल रही। इधर आज सुबह शर्मा, हरियाणा के प्रवास पर चले गए।

हाई कोर्ट ने दिया है ये आदेश

बिलासपुर हाईकोर्ट ने विगत दिवस एक फैसला सुनाते हुए एसआई भर्ती की चयन सूची 15 दिन में घोषित करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा के पहले अपने रिजल्ट एवं नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी बुधवार को डिप्टी सीएम (गृह) विजय शर्मा के बंगले में पहुंचे थे।

गृहमंत्री ने बताया – कोर्ट से मांगा है और समय

दिन भर के इंतजार के बाद गृह मंत्री शर्मा ने देर रात इनसे मुलाकात की। और कहा कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सब निष्कंटक रूप से आगे बढ़ेगी। हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन होगा। बाकी परिस्थितियों पर निर्भर है। हमने हाईकोर्ट से दीपावली बाद तक का समय मांगा है।

बंगले से बाहर नहीं जाने की घोषणा

चर्चा के दौरान मंत्री के आश्वासनों से असहमत अभ्यर्थियों ने नियुक्ति आदेश मिलने तक बंगले और रायपुर से नहीं जाने की घोषणा की। इस पर शर्मा ने सभी को अपने छोटे भाई-बहन कहते हुए रात वहीं एक हॉल में रहने की व्यवस्था की। इस दौरान कुछ रुके रहे और कुछ चले गए। जो रहे उनके रात डिनर की व्यवस्था मंत्री जी ने की।

जवानों ने सुबह बंगले से किया बाहर

गुरुवार सुबह होते ही गृह मंत्री निवास के अमले ने सभी को बाहर निकाल कर हॉल में ताला लगा दिया। और बंगले के मुख्य गेट पर भी मंत्री के प्रवास पर होने की सूचना चस्पा कर वहां भी लॉक कर दिया गया।

हॉल में रात गुजारने वाले सभी 100 लोग बंगले के गार्डन में मौजूद रहे । उन्हें बाहर नहीं आने दिया गया। वहीं बाहर मौजूद इनके साथियों को भीतर जाने की मनाही कर दी गई। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियो ने इन्हें यहां से बाहर कर दिया। इनका कहना है कि वे लोग अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

बार-बार का प्रदर्शन और मिल रहा आश्वासन

गौरतलब है कि बीते तीन महीने में गृहमंत्री 3 बार 2-2 हफ्ते में आदेश निकालने का आश्वासन दे चुके हैं। पिछली बार तो सभी अभ्यर्थी, अपने बूढ़े माता पिता के साथ सड़क पर धरना दे चुके हैं। गृह मंत्री के 3 बार के आश्वासन के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किये गए हैं। और एक दिन पूर्व ही जस्टिस एन के व्यास ने सरकार को 15 दिन में नियुक्ति आदेश जारी करने का फैसला सुना दिया है।

एस आई भर्ती के उम्मीदवार इससे पूर्व सरकार का ध्यान खींचने के लिए राजधानी में अलग-अलग जगह भीख मांगना, आमरण-अनशन, मुंडन संस्कार, रक्तदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, रिजल्ट और नियुक्ति के लिए महायज्ञ इत्यादि कर चुके हैं।