रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक कार्यों की महती जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें, इस संबंध में कल देर रात कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा पत्र जारी किया गया हैं। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशों का उल्लेख किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 4103416-untitled-32-copy-1.webp

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं ओड़िशा संगठनात्मक प्रभारी डॉ. चरणदास महंत ने इस भरोसे और विश्वास के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्षा सोनिया गाँधी,महासचिव एवं सांसद राहुल गाँधी, महासचिव प्रियंका गाँधी, के.सी.वेणुगोपाल का आभार व्यक्त करते हुये कहा है कि, इस महती जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी से पूर्ण करने का भरोसा दिलाता हूँ।