रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस के निवास घेराव पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के PCC अध्यक्ष पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, PCC प्रमुख का कलेक्टर को लिखा पत्र मैंने देखा है, और इसमें जो बातें लिखी गई हैं, वे सभी झूठ हैं। कांग्रेस को झूठी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

डिप्टी सीएम ने बताया कि कांग्रेस 21 अक्टूबर को गृहमंत्री के कवर्धा निवास का घेराव करेगी। उन्होंने कहा, PCC अध्यक्ष का कलेक्टर को भेजा गया पत्र भ्रामक है। पत्र में यह दावा किया गया है कि बिरकोना मामले में किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि SIT की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो चुकी है। क्या कांग्रेस चाहती है कि उन्हें फांसी दे दी जाए? भूपेश बघेल भी कचरू मामले में राजनीति कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, कांग्रेस झूठी बातें कर रही है और घेराव की योजना बना रही है। मैं उनके लिए चाय और बिस्कुट की व्यवस्था करूंगा। कांग्रेस को अपनी झूठी राजनीति बंद करनी चाहिए।