0 प्रत्याशी ऐसा हो, जो सबको स्वीकार्य रहे, कांग्रेस की बैठक में आए कई सुझाव
0 भाजपा में भी टिकट को लेकर होड़ मची

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी जरिता लेफतलांग, एआईसीसी के सह-सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ की उपस्थिति में दक्षिण विधानसभा के चुनाव के संबंध में दो महत्वपूर्ण बैठक ली। पहली बैठक बूथ कमेटियों के प्रभारियों की तथा दूसरी बैठक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की हुई।

इस बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में बदलाव की हवा चल रही है। यह चुनाव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिये अवसर है। हम सबको मिलकर इस बार दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस को विजयी बनाना है। हमे एक-एक बूथ में पूरी ताकत से भिड़ना है। भाजपा सरकार की 11 माह की नाकामी इस चुनाव में हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है। हमें पूरी एक जुटता से चुनाव लड़ना है और जीतना है।

बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, महापौर एजाज ढेबर, पारस चोपड़ा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे।

वरिष्ठ नेताओं को दी जाये बूथों की जिम्मेदारी

इन सबके बीच इस बैठक में यह बात कही गई कि प्रत्याशी ऐसा हो, जो कि सबको स्वीकार्य हो। साथ ही सभी सीनियर नेता और विधायकों को वार्ड-बूथवार जिम्मेदारी देने के लिए कहा गया है।

बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। यह कहा गया कि चुनाव हारने के बाद नेता पीछे पलटकर नहीं देखते। कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं बढ़ पाता है। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि सबकी राय लेकर ऐसा प्रत्याशी उतारा जाए, जो कि सर्वमान्य हो।

बैठक में सभी नेताओं ने एक मत से कहा कि पार्टी के सीनियर नेताओं को वार्डवार जिम्मेदारी दी जाए। साथ ही बूथ स्तर पर भी प्रमुख नेताओं को लगाया जाए जिससे पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा। वर्तमान में सरकार के खिलाफ माहौल है। जिसका फायदा उठाने की जरूरत है।

दावेदार-समर्थक सक्रिय

रायपुर दक्षिण से टिकट के दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर अपनी दावेदारी ठोंकी है। मेयर एजाज ढेबर, और सभापति प्रमोद दुबे के समर्थक दीपक बैज से मिल चुके हैं। इन सबके बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का नाम प्रमुखता से उभरा है।

विधानसभा चुनाव लड़ चुके कन्हैया अग्रवाल के लिए भी कुछ नेताओं ने सिफारिश की। कन्हैया अब तक सबसे कम वोट से हारे थे। इससे परे योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के लिए भी कई प्रमुख नेताओं ने राय दी है।

टिकट के दावेदार नेता प्रदेश अध्यक्ष बैज के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल से भी मुलाकात कर रहे हैं। चर्चा है कि भाजपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद ही कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

बृजमोहन के मैदान में नहीं होने से फायदा मिलेगा-भूपेश

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रायपुर दक्षिण में बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव मैदान में नहीं रहने से कांग्रेस को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण को बृजमोहन ने अपना गढ़ बना लिया था। उन्होंने कहा कि बृजमोहन के नहीं रहने का हम लाभ उठाएंगे। देखना होगा कि बृजमोहन की अनुशंसा को पार्टी कितना महत्व देती है।

भाजपा में भी टिकट को लेकर होड़

भाजपा में भी टिकट को लेकर उहापोह जारी है। हाईकमान के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं, और चर्चा है कि 20 तारीख को नाम घोषित हो सकता है। चर्चा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट देने की वकालत की है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सांसद बृजमोहन अग्रवाल की दो दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश से रायपुर दक्षिण उप चुनाव पर लंबी चर्चा हुई है। कहा जा रहा है कि बृजमोहन ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उपयुक्त प्रत्याशी बताया है। हालांकि कई और नेता लॉबिंग कर रहे हैं। इनमें पार्टी के कोषाध्यक्ष नंदन जैन, केदार गुप्ता, मीनल चौबे और संजय श्रीवास्तव व मृत्युंजय दुबे के नाम हैं। स्थानीय नेता किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो रहे हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय लगातार दावेदारों से चर्चा कर रहे हैं और अलग-अलग लोगों से राय भी ले रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव को दिल्ली बुलाया गया है। पवन साय भी उनके साथ दिल्ली जा सकते हैं, और अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौपेंगे। माना जा रहा है कि 20 तारीख को प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। इस दिन केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हैं।