रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय के कैरियर और कॉर्पोरेट संसाधन केंद्र (सीसीआरसी) और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण और परामर्श प्रभाग (सीटीसीडी) ने विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष से स्व सहायता समूहों के लिए धन जुटाने के विषय पर सत्र आयोजित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। संसाधन व्यक्ति, उद्यमी और सीएसआर विशेषज्ञ प्रोफेसर संजय वनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ पाठशाला के संस्थापक डॉ परशुराम तिवारी, मुख्य पदाधिकारी शिखर युवा मंच श्री भूपेश वैष्णव, और निदेशक कल्याणी समाज कल्याण श्री अजय कल्याणी थे।

कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया। संसाधन व्यक्ति श्री संजय वनानी ने सीएसआर पारिस्थितिकी तंत्र, कानूनी दस्तावेजीकरण, तौर-तरीकों और भागीदारी के तौर-तरीकों पर सत्र संचालित किए। डॉ. परशुराम तिवारी ने क्राउड फंडिंग पर सत्र लिया, श्री अजय कल्याणी ने योग्यता क्षेत्र की पहचान पर सत्र लिया। श्री भूपेश वैष्णव ने प्रश्नोत्तर सत्र के साथ परियोजना कार्यान्वयन और निष्पादन पर सत्र लिया और सीसीआरसी की प्रबंधक डॉ. सुनयना शुक्ला ने समापन समारोह में प्रमाण पत्र वितरण का संचालन किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रेया शर्मा सीसीआरसी की उपप्रबंधक द्वारा किया गया। सीसीआरसी के निदेशक श्री पंकज तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस सत्र में बड़ी संख्या में गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरेट्स और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर श्री अरूप हलदर, श्री सौरभ बनवार, श्रीमती जयश्री वर्मा, श्री मनीष सिसोदिया, सुश्री नेहा प्रिया चिन्नम, सुश्री सलवा एमपी, श्री अग्निव हिरा, श्रीमती सुस्मिता चक्रबर्ती दास, सुश्री अर्शप्रित कौर बोपाराय, श्री अमित पाटले और अन्य लोग उपस्थित थे।