नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है इसी कड़ी में आज एक बार फिर अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक IED विस्फोट कर ITBP (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के चार जवानों को निशाना बनाया। इस हमले में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के दो जवान शहीद हो गए, वहीं दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, आईईडी ब्लास्ट से आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान महाराष्ट्र के रहने वाले अमर पनवार और आंध्रप्रदेश के रहने वाले के. राजेश शहीद हुए हैं। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को दोनों घायल जवानों के साथ हैलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल गश्त और सर्चिंग अभियान से लौट रही थी. यह जानकारी नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने दी।