नई दिल्ली। Blast In Delhi: दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह तेज धमाका हुआ है। यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Blast In Delhi: पुलिस के मुताबिक, रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। धमाके की सूचना पाते ही पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के घरों और गाड़ियों की शीशे तक टूट गए।
Blast In Delhi: घटनास्थल पर एफएसएल टीम जांच कर रही है। एफएसएल टीम नमूने एकत्र कर रही है, रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है।