रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया, जो पिछले 4 सालों से महिलाओं की साड़ियां, पेटीकोट और ब्लाउज चुरा रहा था। चोर इन कपड़ों को पहनकर डांस किया करता था।

मामला तब उजागर हुआ जब कृषि अधिकारी सलिल कुजूर ने 18 अक्टूबर को अपनी पत्नी की 7 साड़ियों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया कि चोर गांव-गांव जाकर महिलाओं के कपड़े चुराता और फिर उन्हें पहनकर नृत्य करता। आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ में चोरी किए हुए कपड़े बरामद हुए, और उसने स्वीकार किया कि उसे इन कपड़ों में डांस करने में मजा आता था।
दरअसल, यह पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। रानी कोम्बो गांव के कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से साड़ियां चोरी हो गई। उन्होंने 18 अक्टूबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 अक्टूबर को पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए थे। जब लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।अलमारी में रखीं 7 साड़ियों को चोर चोरी करके ले गया था। वहीं घर का बाकी सामान को कुछ नहीं हुआ था।
बार-बार महिलाओं के कपड़े चोरी की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इस मामले की जांच की। पुलिस ने आरोपी इमिल तिर्की से कई साड़ियां बरामद की है। पूछताछ में पता चला की आरोपी गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी करता था। चोरी के कपड़ो को पहनकर वह नाचता भी था उसे ऐसा करने में मजा आता था।