रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण से बीजेपी ने सुनील सोनी को टिकट दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सुनील सोनी को जनता भारी मतों से विधायक बनाने जा रही है।

उन्होंने विश्वास जताया कि सोनी रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेंगे, जैसे उन्होंने पहले सांसद के चुनाव में किया था। रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे जो भी उम्मीदवार खड़ा करे, उसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि जनता का समर्थन पूरी तरह से बीजेपी और सुनील सोनी के साथ है।

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

राहुल गांधी के आदिवासी समुदाय के संबंध में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की है और अबूझमाड़ को विकास से दूर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कारण ही छत्तीसगढ़ के कई हिस्से पिछड़े रहे। रमन सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को राजनीति की बुनियादी जानकारी भी नहीं है और उन्हें जो लिखा मिलता है, वह वही पढ़ते हैं।