नई दिल्ली। Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल (CRPF School Blast) के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन ने ली है। सूत्रों की मानें, तो इसके लिए खालिस्तानियों ने टेलीग्राम के जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप पर एक मैसेज किया है। इस मैसेज के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

Delhi Blast: दरअसल, रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह करीब 7:30 बजे धमाका हुआ था। हालांकि, इस धमाके से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन, इस धमाके से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा था।

Delhi Blast: स्कूल के शीशे भी टूट गए थे। इस हमले से जुड़ा एक स्क्रिन शॉट सामने आया है। जिसमें खालिस्तानियों ने जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप (Justice League India) पर मैसेज कर कहा है कि हम किसी भी वक्त हमला करने में कितने सक्षम हैं। इसके साथ ही इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

Delhi Blast: दिल्ली पुलिस ने लिखा टेलीग्राम को पत्र

खालिस्तानियों की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम (Telegram) को एक पत्र लिखा है। जिसमें पुलिस ने जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप चैनल के बारे में जानकारी मांगी है। टेलीग्राम से जवाब आने के बाद ही इस मामले में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई कर सकेगी। हालांकि, अभी टेलीग्राम से दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं मिला है।