रायपुर। रायपुर से रवाना हुई कुर्ला एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18029) नागपुर रेल मंडल के कलमना रेलवे स्टेशन के पास एक हादसे का शिकार हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गईं, हालांकि सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।

हादसा नागपुर मंडल के कलमना ईस्ट यार्ड मार्केट गेट के पास दोपहर करीब 13:55 बजे हुआ। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, कोच नंबर WR 004136/AB (VP) और SE 118224 (S-2) पटरी से उतर गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गय