International Flight
image source : google

टीआरपी डेस्क। पिछले 8 दिनों में 120 से ज्यादा विमानों को बम धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार देर रात एक बार फिर 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल थीं। इन घटनाओं से विमानन क्षेत्र में हलचल मची हुई है, और यात्रियों के बीच चिंता का माहौल है।

इंडिगो और विस्तारा की उड़ानों को मिला अलर्ट

इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सोमवार को उसकी चार फ्लाइट्स को सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसमें मंगलुरु से मुंबई जा रही 6E164, अहमदाबाद से जेद्दा की 6E 75, हैदराबाद से जेद्दा की 6E67, और लखनऊ से पुणे की 6E 118 शामिल हैं। विस्तारा और एअर इंडिया ने भी पुष्टि की कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी, और इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

सरकार की प्रतिक्रिया और सख्त कानून की तैयारी

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि भले ही ये धमकियां फर्जी हों, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है, और इसमें धमकी देने वालों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डालने का प्रावधान भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) इस मामले पर गृह मंत्रालय से लगातार संपर्क में है।

धमकियों से निपटने के लिए सरकार के 4 प्रमुख कदम

  • एयर मार्शलों की संख्या बढ़ाई: 16 अक्टूबर को सरकार ने फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया। साथ ही गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से फर्जी धमकियों पर रिपोर्ट मांगी।
  • एयरलाइंस CEOs के साथ बैठक: 19 अक्टूबर को BCAS ने सभी एयरलाइंस के CEOs के साथ बैठक की, जिसमें झूठी धमकियों और उनसे निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
  • DGCA प्रमुख का स्थानांतरण: 19 अक्टूबर को DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त को पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया गया, जिसे धमकियों से जुड़े घटनाक्रमों से जोड़ा जा रहा है।
  • गिरफ्तारियां: मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। दोनों पर इंडिगो फ्लाइट्स को बम की धमकी देने का आरोप है। इसके अलावा कोच्चि एयरपोर्ट पर भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

धमकियों से भारी आर्थिक नुकसान

बम की धमकी मिलने पर फ्लाइट को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारना पड़ता है, जिससे ईंधन की अतिरिक्त खपत, दोबारा सुरक्षा जांच, यात्रियों के ठहरने और यात्रा व्यवस्था पर भारी खर्च आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी हर घटना पर लगभग 3 करोड़ रुपये का खर्च होता है। बीते हफ्ते में विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस की 70 से ज्यादा उड़ानों को धमकी मिली है, जिससे अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।