0 पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए दोनों प्रमुख नेता, भीतरघात की बढ़ी आशंका…

रायपुर। कांग्रेस पार्टी में काफी उहापोह के बाद जब प्रत्याशी के रूप में युवा नेता आकाश शर्मा के नाम की घोषणा हुई तो फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कल तक टिकट किसी को भी मिले हम सब मिलकर लड़ेंगे की बात कहने वाले नेता आज टिकट नहीं मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपने दर्द का इजहार कर रहे हैं।

रायपुर दक्षिण के दंगल में टिकट से वंचित कांग्रेस के दावेदार शायरी से गम हल्का कर रहे हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद दूसरे दावेदारों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कन्हैया अग्रवाल और प्रमोद दुबे ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। कांग्रेस ने इस सीट से आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

टिकट के दावेदार दोनों प्रमुख नेताओं ने आकाश को टिकट मिलने पर बधाई भी दी है, लेकिन बधाई के साथ ही इन नेताओं ऐसा भी कुछ लिख दिया है, जिसकी राजनैतिक हलके में खूब चर्चा है.

प्रमोद दुबे ने लिखा है – न पाने की चिंता, न खोने का गम है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है। दुबे ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने टिकट मिलने पर आकाश शर्मा को बधाई भी दी है।

उधर कन्हैया अग्रवाल ने लिखा है – द्वंद्व कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए।

दरअसल उपचुनाव लड़ने की इच्छा के साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने नामांकन फार्म खरीद लिया था। इनमें प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के नाम भी शामिल हैं। इन्हें भरोसा था पार्टी टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने आकाश के नाम की घोषणा कर दी।

बैठक में शामिल नहीं हुए प्रमुख दावेदार

इधर 23 अक्‍टूबर यानि आज हुई कांग्रेस की बैठक में भी दावेदार प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और कन्‍हैया अग्रवाल शामिल नहीं हुए। इस बैठक के शुरू होने के बाद प्रमोद और कन्हैया ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर पोस्‍ट किया। इससे कांग्रेस की सियासत में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह ने इस मामले में क्या कहा..?

टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस के दावेदारों ने दर्द जाहिर किया। इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा कि, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। इस पर टिप्पणी करने का हक मुझे नहीं है। भाजपा सभी के समन्वय, विश्वास और स्नेह के साथ इस चुनाव में उतरेगी।

‘चुनाव में किसी तरह की चुनौती नहीं’

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भाजपा के लिए चुनौती हैं क्या, इस सवाल पर किरण देव सिंह ने कहा कि, रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद्य गढ़ है। रायपुर दक्षिण के चुनाव में किसी तरह की चुनौती नहीं है। पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती है। बृजमोहन अग्रवाल खुद दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, हम बहुत अच्छे मार्जिन से यह चुनाव जीतेंगे।