बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिलासपुर-कोलकाता एलायंस एयर की उड़ान में बम होने की धमकी मिली। तुरंत ही सुरक्षा बढ़ा दी गई और कलेक्टर, एसपी की अगुवाई में बम निरोधक दस्ते और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। फ्लाइट की पूरी जांच-पड़ताल के बाद बम न मिलने पर उड़ान को सुरक्षित रवाना किया गया, लेकिन इस दौरान यात्री डरे हुए थे।

कई एयरलाइंस को मिल चुकी हैं बम धमकियां
सरकारी सख्ती के बावजूद देशभर में प्रमुख एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकियां मिलना जारी है। हाल ही में इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर सहित 70 से अधिक विमानों को बम धमकी मिली। पिछले 11 दिनों में 250 से ज्यादा उड़ानों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है।
अकासा एयर ने की धमकी की पुष्टि
अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को उनके कुछ विमानों को सुरक्षा चेतावनी मिली। अकासा की इमरजेंसी टीमें लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और सुरक्षा अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं।
विस्तारा, इंडिगो और एयर इंडिया को भी धमकियां
सूत्रों के अनुसार, इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानों को भी बम धमकी मिली है। इससे यात्रियों और क्रू मेंबरों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है। एयरलाइंस ने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया है, लेकिन अब तक ऐसी धमकियों को फर्जी कॉल माना जा रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा है कि बम धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए दी जाने वाली धमकियों पर भी कार्रवाई होगी।