टीआरपी डेस्क। पंजाब की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में भगवंत मान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें दो डीएसपी गुरशेर संधू और सैमर वनीत भी शामिल हैं।

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी
- गुरशेर सिंह, डीएसपी
- सैमर वनीत, डीएसपी
- रीना, सब-इंस्पेक्टर
- जगतपाल जंगू, सब-इंस्पेक्टर
- शगनजीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर
- मुख्तियार सिंह, एएसआई
- ओम प्रकाश, एचसी (एलआर)
कहां हुआ था लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू?
एसआईटी जांच में खुलासा हुआ कि पहला इंटरव्यू लॉरेंस बिश्नोई का तब हुआ जब वह पंजाब पुलिस की हिरासत में खरड़, मोहाली में था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान के जयपुर सेंट्रल जेल में लिया गया। इन घटनाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए इन सभी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है।
एसआईटी रिपोर्ट में क्या आया सामने?
एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक, 3 और 4 सितंबर 2022 की मध्यरात्रि को एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया था। इस इंटरव्यू के चलते राज्य में सुरक्षा और कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठे थे।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोप
लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप है। पिछले साल एक निजी चैनल ने उसके दो इंटरव्यू प्रसारित किए थे, जिनमें से एक खरड़ के सीआईए स्टाफ परिसर में लिया गया था, जो एसएएस नगर, मोहाली के अंतर्गत आता है, और दूसरा जयपुर सेंट्रल जेल से।
हालांकि पंजाब पुलिस की एसआईटी ने लॉरेंस बिश्नोई पर जबरन वसूली के आरोपों से उसे मुक्त कर दिया है, लेकिन धमकाने के मामलों की जांच जारी रहेगी।