Diwali Muhurat Trading: शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है, इसके अलावा कई त्योहारों पर भी बाजार में छुट्टी होती है, जैसे कि होली, दीवाली, गणतंत्र दिवस, और स्वतंत्रता दिवस। इस तरह के अवसरों पर, स्टॉक एक्सचेंज पहले से ही हॉलिडे लिस्ट जारी करते हैं, जिसमें बाजार बंद रखने की घोषणा होती है।

हालांकि, इस बार दीवाली के दिन, 1 नवंबर 2024 को, बाजार में एक खास ट्रेडिंग सेशन होगा जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। यह परंपरा पिछले 68 वर्षों से चली आ रही है, जिसमें दीवाली की शाम को एक घंटे के लिए दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज (BSE और NSE) निवेशकों के लिए ट्रेडिंग का अवसर प्रदान करते हैं।
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
मुहूर्त ट्रेडिंग का मतलब है दीवाली के शुभ अवसर पर केवल एक घंटे के लिए बाजार का खुलना। इस दौरान शाम 6 से 7 बजे तक स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग के लिए ओपन रहते हैं। इसमें सभी सेगमेंट जैसे इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग आदि में सामान्य तरीके से ट्रेडिंग होती है। इसे शुभ मुहूर्त में निवेश की परंपरा के रूप में देखा जाता है, जिससे निवेशकों को लाभ मिलने की उम्मीद होती है।
इस साल कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख 1 नवंबर 2024 (शुक्रवार) तय की है। इस दिन शाम 6 से 7 बजे तक विशेष ट्रेडिंग सेशन चलेगा। इस दिन का प्री-ओपन सेशन 5:45 बजे से 6:00 बजे तक रहेगा, जिसमें निवेशक विभिन्न सेगमेंट में आसानी से स्टॉक खरीद-बिक्री कर सकेंगे।
बीएसई समय और तारीख में कर सकता है बदलाव
बीएसई ने अपने नोटिस में मुहूर्त ट्रेडिंग की डेट की घोषणा के साथ यह भी कहा है कि यदि जरूरी हुआ तो वह ट्रेडिंग के समय में बदलाव कर सकता है। पिछले कई वर्षों से मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 से 7 बजे का होता रहा है। इस बार दीवाली की तारीख में कुछ असमंजस है, क्योंकि कई लोग 31 अक्टूबर को दीवाली मना रहे हैं, जबकि कुछ इसे 1 नवंबर को मना रहे हैं। ऐसे में यदि स्टॉक एक्सचेंज को बदलाव करना पड़ा तो वे इसके लिए अलग से सूचना जारी करेंगे।