Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में भारत की चुनौतियों और सफलता के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर युग में हमारे सामने नई कठिनाइयां आईं हैं, जिन्हें हमने मिलकर पार किया है। इस कार्यक्रम में पीएम ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जन्मस्थली जाने का अनुभव भी साझा किया।

बिरसा मुंडा को किया नमन

पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी जयंती के लिए देशवासियों से सुझाव आमंत्रित हैं और इस बारे में मेल के माध्यम से अपनी राय साझा करने की अपील की।

डिजिटल अरेस्ट: फ्रॉड से बचाव के उपाय

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे धोखाधड़ी के नए तरीकों पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कैसे लोग डर और भ्रम का माहौल बनाकर फोन पर ठगी कर रहे हैं। पीएम ने यह स्पष्ट किया कि सरकारी एजेंसियां फोन पर धमकी नहीं देतीं और इस तरह के फोन कॉल्स फर्जी होते हैं।

पीएम ने इससे बचने के लिए तीन चरण सुझाए:

रुको: जब भी किसी संदिग्ध कॉल का सामना करें, तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय रुकें।
सोचो: यह समझें कि सरकारी एजेंसियां फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगतीं और न ही गिरफ्तारी की धमकी देती हैं।
एक्शन लो: फ्रॉड से बचने के लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत संपर्क करें।

हर क्षेत्र में भारत का उभरता प्रभुत्व

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में अद्भुत प्रगति कर रहा है। एनिमेशन और गेमिंग के क्षेत्र में भारत की रचनात्मकता की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे इस क्षेत्र में क्रांति आ रही है, जिससे देश में एक नई क्रिएटिविटी की लहर दौड़ रही है।

‘छोटा भीम’ और ‘मोटू पतलू’ जैसे किरदारों का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी के प्रसिद्ध एनिमेटेड सीरियल्स ‘छोटा भीम,’ ‘मोटू पतलू,’ और ‘कृष्णा’ का जिक्र करते हुए भारत की एनिमेशन इंडस्ट्री की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि ये शो दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहे हैं और भारत की रचनात्मकता को एक नई पहचान दे रहे हैं।

दीवाली पर स्थानीय सामान खरीदने की अपील

दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने सभी से अनुरोध किया कि इस पर्व पर वे स्थानीय उत्पाद खरीदें और ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहन दें।