Rave Party: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने एक फार्महाउस पर चल रही ड्रग्स पार्टी का पर्दाफाश किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फार्महाउस बीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव के साले राज पाकाला का है। केटी रामाराव तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और बीआरएस नेता के. कविता के भाई हैं। साइबराबाद की स्पेशल ऑपरेशन टीम (SOT) ने शनिवार रात जनवाड़ा में इस फार्महाउस पर छापा मारा।

विदेशी शराब बरामद

साइबराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस छापेमारी में 14 लड़कियों समेत 30 लोगों को पकड़ा गया, जिनके ड्रग्स टेस्ट कराए गए। इनमें से एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस को फार्महाउस में ड्रग्स सप्लाई के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद हुई।

NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने एम विजय नामक शख्स समेत दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एम विजय का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, और उसे एक कॉर्पोरेट अस्पताल ले जाया गया, जहां कोकीन के सेवन की पुष्टि हुई। फार्महाउस के मालिक राज पाकाला पर भी परिसर के दुरुपयोग का आरोप है।