टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम तुषार ने ब्लेड से अपनी गर्दन और हाथ की नसें काट लीं। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

दो साल से डिप्रेशन में थे तुषार

भोपाल के कमला नगर थाने की पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें बताया गया कि तुषार पिछले दो साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, शनिवार को वह इस मानसिक संघर्ष को सहन नहीं कर पाए।

पहले हाथ की नस काटी, फिर गला रेता

पुलिस के अनुसार, तुषार ने पहले हाथ की नस काटी, लेकिन जान जाने का विश्वास न होने पर ब्लेड से अपनी गर्दन भी काट ली। तुषार का परिवार वैशाली नगर में रहता है, जहां यह घटना हुई। तुषार शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है।

पत्नी और बेटे ने पहुंचाया अस्पताल

तुषार के गले से खून बहते देख उनकी पत्नी सौम्या घबरा गईं और चीख उठीं। आवाज सुनकर बेटा भी कमरे में पहुंचा। दोनों ने मिलकर तुषार को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले भी कर चुके थे आत्महत्या का प्रयास

पड़ोसियों के अनुसार, तुषार का रुझान अध्यात्म और साहित्य की ओर था, और वह अधिकतर समय इन्हीं में व्यतीत करते थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में होने के कारण वह इससे पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे।