रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 959 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि कुल 975 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी।

गौरतलब है कि यह भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू की गई थी और इसमें कुल 1436 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू राउंड में भाग लिया था। लंबे इंतजार के बाद अभ्यर्थियों के लिए यह परिणाम उम्मीदों पर खरा उतरा है।

बता दें कि रिजल्‍ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्‍यर्थियों ने कई बार आंदोलन किया और हाईकोर्ट तक गए। अंतत: आज रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। एसआई भर्ती का यह रिजल्‍ट छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। एसआई भर्ती की प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। साक्षात्‍कार सहित भर्ती की सभी प्रक्रिया 2023 में पूरी हो चुकी थी, लेकिन रिजल्‍ट जारी नहीं हो पा रहा था।