Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कांग्रेस को सोलापुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उम्मीदवार न उतारने की चेतावनी दी है, जहां शिवसेना पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है।

राउत बोले- MVA के लिए हो सकती हैं दिक्कतें

राउत ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम गठबंधन में दरार डाल सकता है और शिवसेना (यूबीटी) को भी जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर कर सकता है। उन्होंने कांग्रेस की इस हरकत को गलती बताते हुए कहा कि यदि यह गलती जारी रही, तो MVA के लिए “समस्याएं” खड़ी हो सकती हैं।

गलती दोहराई तो हमसे भी हो सकता है ऐसा ही कदम

कांग्रेस ने सोलापुर दक्षिण सीट से दिलीप माने को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि शिवसेना पहले ही अमर पाटिल को मैदान में उतार चुकी है। राउत ने इसे कांग्रेस की “टाइपिंग गलती” बताया, लेकिन संकेत दिया कि इसी प्रकार की प्रतिक्रिया शिवसेना की तरफ से भी संभव है।

पूरे राज्य में असर डाल सकता है यह तनाव

राउत ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस मिराज सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है, जो सीट-बंटवारे का हिस्सा है, तो इससे MVA में और दरारें पैदा हो सकती हैं।

शिवसेना ने मांगी मुंबई में एक और सीट

जब मुंबई में कांग्रेस द्वारा अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग पर सवाल किया गया, तो राउत ने बताया कि शिवसेना भी मुंबई में एक अतिरिक्त सीट चाहती है।

इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सोलापुर दक्षिण सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी आलाकमान का है, और इस पर राज्य स्तर पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।