कानपुर। Accident: यूपी के कानपुर में गुरुवार को दिवाली की पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए। दीये से घर में आग भड़क गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए।मामला ​​​​काकादेव इलाके का है।

Accident: कानपुर के काकादेव थाना के अनुसार घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने और अंदर फंसे लोगाें को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Accident: जानकारी के मुताबिक, पांडू नगर इलाके में रहने वाले संजय श्यामदासानी अपनी पत्नी कनिका श्यामदासानी और हाउस मेड छवि चौहान और बेटे के साथ रहते थे। गुरुवार की रात पति पत्नि ने दिवाली की पूजा की। पूजा के बाद घर में ही आरती के करने के बाद मंदिर में एक दिया जलाया। इसके बाद दोनों सोने चले गए।

Accident: इसके कुछ देर बाद दिए की आग की चपेट में पूरा घर आ गया। पूरे घर में धुआं और आग फैल गई। हादसे में संजय श्यामदासानी उनकी पत्नी और बेटे बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक-एक कर सभी ने दम तोड़ दिया।