खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच सुरक्षाबल के जवानों ने उस घर में आग लगा दी, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस बीच जम्मू-कश्मीर में पिछले 36 घंटों में तीन एनकाउंटर हो चुका है, जिसमें अब तक 2 आतंकी ढेर हुए।

हाल ही में, 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में छिपे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। वहीं, 1 नवंबर को बडगाम जिले में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों को गोली मारी, जिनमें से सूफियान और उस्मान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
नई सरकार के गठन के बाद आतंकवादी हमलों में वृद्धि
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद आतंकवादी हमलों में इजाफा देखा गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में बनी सरकार के बाद घाटी में यह पांचवां आतंकी हमला है। इससे पहले 24 अक्टूबर को गुलमर्ग के पास हुए हमले में दो सैनिक और दो पोर्टर मारे गए थे, जबकि अन्य दो घायल हुए थे। 20 अक्टूबर को गंदेरबल में सुरंग निर्माण स्थल पर एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है।