नेशनल डेस्क। आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए लगभग 65,000 लोगों का आधार कार्ड रद्द करने का फैसला किया है, जिनके आधार कार्ड 10 साल या उससे पुराने हैं और जिन्हें अभी तक अपडेट नहीं किया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने जानकारी अपडेट के लिए मुफ्त ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराई है, इसके लिए 14 दिसंबर की अंतिम डेडलाइन दी गई है।
क्यों जरूरी है आधार कार्ड का अपडेट?
आधार कार्ड अब लगभग हर जगह पहचान के रूप में आवश्यक हो गया है, चाहे वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो या बैंक में खाता खुलवाना। 10 साल पुराने आधार कार्ड में पते और फोटो में बदलाव की जरूरत हो सकती है, जिससे व्यक्ति की सटीक पहचान और जनसंख्या की जानकारी सुनिश्चित की जा सके। आधार में जानकारी अपडेट करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी रोकी जा सके और सरकारी रिकॉर्ड सही रहे।
किसके आधार कार्ड होंगे रद्द?
UIDAI ने बताया कि भोपाल में ऐसे करीब 65 हजार लोगों का आधार कार्ड रद्द किया जा सकता है, जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड में अपडेट नहीं कराया है। अगर इन लोगों ने 14 दिसंबर से पहले अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव नहीं किए, तो उनका आधार कार्ड अमान्य हो सकता है।
आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका
MyAadhaar पोर्टल पर जाएं: अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
दस्तावेज अपलोड करें: अपनी पहचान और पते को प्रमाणित करने वाले नए दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन-आधार कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आदि को अपलोड करें।
फ्री ऑनलाइन अपडेट: इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं है, इसे फ्री में किया जा सकता है।
कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
राशन कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन-आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
भारतीय पासपोर्ट
पैन या ई-पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
14 दिसंबर डेडलाइन है अंतिम मौका
UIDAI ने 10 साल पुराने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट के लिए यह डेडलाइन पहले तीन बार बढ़ाई थी—पहले 14 मार्च, फिर 14 जून, और उसके बाद 14 सितंबर। अब इसे अंतिम बार 14 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। जिन लोगों ने अब तक आधार कार्ड में जानकारी अपडेट नहीं कराई है, उनके पास इसे करने का यही आखिरी मौका है।