रायपुर। CG News: नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने बलौदाबाजार दामाखेड़ा की घटना पर कहा कि, जिस प्रकार की घटना की जानकारी मिली है अत्यंत ही निंदनीय है, बलौदाबाजार जिला की धरती, सतनाम एवं सत्यनाम कबीर पंथ के आदर्शों के लिए जाना जाता है, जो पूरे देश विदेश के आस्था का केंद्र है। शांति के प्रखर संत मनखे मनखे एक समान की अलख जगाने वाले कबीर साहेब के धर्म स्थली पर हमला प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामी का एक और जीवंत उदाहरण है।

CG News: नेता विपक्ष डॉ महंत ने कहा बलौदाबाजार दामाखेड़ा आश्रम में उपद्रवियों ने जलता हुआ बम फेंक अप्रिय घटना का प्रयास किया है, आखिर हमारा प्रदेश किस दिशा में जा रहा है। शांति के पथ प्रदर्शक संत कबीर जी के आश्रम में ये हमला इस बात का सूचक है कि, भाजपा राज में अपराधियों को क़ानून का जरा भी डर भय नहीं रहा? डॉ.महंत ने कहा, हमारे कबीर पंथ के गुरु श्री प्रकाश मुनि साहेब जी के आश्रम दामाखेड़ा घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ।