टीआरपी डेस्क। भारतीय रेलवे अब टिकट रिजर्वेशन को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग करेगा। एआई के उपयोग से सीट आवंटन की प्रक्रिया काफी सरल और प्रभावी हो जाएगी। एआई सिस्टम यात्रियों के डेटा और उपलब्ध सीटों को ध्यान में रखते हुए सीटों का आवंटन करेगा, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।

ट्रेन का सीट चार्ट प्रस्थान से चार घंटे पहले तैयार किया जाता है। एआई प्रणाली, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और अन्य ज़रूरतमंद यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी क्योंकि यह उन्हें प्राथमिकता देगा और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा।

एडवांस रिजर्वेशन नियमों में बदलाव

भारतीय रेलवे ने अपने एडवांस रिजर्वेशन नियमों में संशोधन किया है। नए नियम के अनुसार अब यात्री केवल 60 दिन पहले टिकट बुक कर सकेंगे। पहले यह अवधि 120 दिन यानी चार महीने थी। रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से रेलवे और यात्रियों, दोनों को लाभ होगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार, कई यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक करवा लेते थे, लेकिन बाद में इसे रद्द कर देते थे। कुछ लोग टिकटों को ब्लॉक करके धोखाधड़ी भी करते थे। इन समस्याओं को देखते हुए ही नियमों में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, करीब 21% टिकट रद्द हो जाते हैं और 4-5% यात्री अपनी यात्रा नहीं करते। इसका परिणाम यह होता है कि अन्य योग्य यात्रियों को सीटें नहीं मिल पातीं। रेलवे ने नए नियमों की जानकारी सभी स्टेशनों और टिकट काउंटरों पर भेज दी है।

पुरानी बुकिंग पर कोई असर नहीं

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों ने पहले से 120 दिन पहले टिकट बुक कर रखा है, उन पर इस नए नियम का कोई असर नहीं होगा और वे अपने बुक किए गए टिकट पर आराम से यात्रा कर सकेंगे। यह नया नियम 1 नवंबर से लागू हो गया है। 31 अक्टूबर तक टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिन ही थी।

स्पेशल ट्रेनों की योजना में मदद

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नए नियम लागू होने के बाद रेलवे विशेष ट्रेनों की योजना बेहतर तरीके से बना सकेगा। इस बदलाव से रेलवे को यात्रियों की संख्या का सटीक अनुमान मिलेगा, जिससे फेस्टिव सीजन के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए उचित संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा।

विदेशी पर्यटकों पर कोई असर नहीं

एडवांस रिजर्वेशन के ये नए नियम विदेशी पर्यटकों पर लागू नहीं होंगे। विदेशी पर्यटक अभी भी 365 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने विदेशी यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस रिजर्वेशन की अवधि एक साल निर्धारित की है।