रायपुर। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने यहां आयोजित आमसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के माध्यम से संदेश देना जरूरी है। कांग्रेस पार्टी ने नौजवान को टिकट दिया है, वे अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ उपचुनाव में पूरी सरकार लगी हुई है है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नौजवानों के ऊर्जा के बल पर चुनाव जीतेगी। सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये और कहा कि आज जो हालात बने हैं, उसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

‘विपक्ष को दबाने का हो रहा है काम’

सचिन पायलट ने कहा कि विपक्ष को लगातार दबाने का काम किया जा रहा है। एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव में अच्छा समर्थन हम लोगों को मिल रहा है। सभी वर्ग के लोग हमारे प्रत्याशी के साथ खड़े हैं। जशपुर में हुई हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र में हत्याएं हो रही है। उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हिंसक घटनाएं हो रही हैं।

सचिन पायलट ने कहा कि हर चीज में आजकल कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है। यह सभी हथकंडे अपनी जान बचाने के हैं। जब दो सरकारें बीजेपी की है तब भी कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं, यह बीजेपी की नर्वसनेस को बताता है। वहीं धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक पुरानी राजनीतिक विचारधारा है। कांग्रेसी अपनी जिम्मेदारी समझते है। जनता के सामने हमारा काम है और जनता निर्णय लेगी, लेकिन बीजेपी यूसीसी, गौ माता, भगवान राम के नाम पर वोट मांगती है। धर्म और गौ माता के आड़ में वोट मांगने की आदत बीजेपी की है। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को अपने परफॉर्मेस के आधार पर वोट मांगनी चाहिये, लेकिन जब चुनाव आते हैं तब ऐसे मुद्दों को उजागर करने का काम करते हैं।